समाचार गढ़, 03 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव इंदपालसर हीरावतान की बेटी ने किया नाम रोशन। दौसा मे चल रही ऑपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे श्रीड़ूगरगढ की बेटी कुसूम राठौड पुत्री तेजपाल सिंह गांव इंदपालसर हीरावतान सेमीफाईनल मुकाबले मे पहूँच गयी हैं। लगातार तीन मुकाबले जीत कर कुसुम सेमीफाइनल फाइनल में पहुंची है। कुसुम का आज फाइनल मुकाबला अलवर की बोक्सर से होगा। कुसुम भारती निकेतन कॉलेज के फाइनल ईयर की छात्रा है। कुसुम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद परिवार जन फाइनल जितने की दुआएं कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र राजपुत ने कहा की कुसुम का श्रीड़ूगरगढ़ पहूँचे पर स्वागत किया जाएगा।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…