समाचार गढ़, 7 नवम्बर 2025,श्रीडूंगरगढ़। केकेसी एकेडमी में मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स RSCIT एवं RSCFA (टैली) बैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद कालूबास रजत आसोपा और सातलेरा सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केकेसी एकेडमी के निदेशक रिछपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बालिकाओं व महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में चयनित बालिकाओं के इस नए बैच का शुभारंभ आज नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
समारोह के दौरान स्टाफ सदस्य जीवन सिंह राठौड़ और भेराराम व्यास ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षाएं अटेंड करने की प्रेरणा दी और कंप्यूटर शिक्षा के महत्व, सरकारी नौकरियों में इसके उपयोग तथा भविष्य में इससे मिलने वाले अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन मानमल शर्मा ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।














