समाचार गढ़, 2 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। किसी को शारीरिक क्षति पहुंचाना ही हिंसा नहीं बल्कि किसी के प्रति मन में बुरा सोचना भी हिंसा ही है। आवश्यकता है कि व्यक्ति मन क्रम वचन से किसी के प्रति भी बुरा नहीं सोचना, बुरा नहीं करना ही वास्तविक अहिंसा होगी। यह प्रेरणा दी साध्वीश्री कुंथुश्री ने और मौका था अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को संस्कार स्कूल में आयोजित किए गए अहिंसा दिवस कार्यक्रम का। प्रभारी मनोज गुंसाई ने बताया कि आयोजन के तहत संस्कार स्कूल में साध्वी कुंथुश्री के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने नशामुक्ति, अहिंसा, सत्य, नैतिकता के संकल्प किए एवं साध्वीवृंद ने मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के प्रयोग करवाते हुए बच्चों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में साध्वी सुमंगलाश्री ने बच्चों को अहिंसा का जीवन में महत्व बताया एवं विभिन्न प्रयोग करवाते हुए बच्चों को शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारित होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने स्वागत भाषण दिया एवं जैन सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा, विमल भाटी ने भी विचार रखे एवं मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने आभार जताया। कार्यक्रम में ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक बैद, विहिप नगर मंत्री दीपक सेठिया, थानमल भाटी, हंसराज माली आदि भी उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष सुमति पारख ने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया जाएगा। जिसके प्रभारी अणुव्रत समिति के कार्यसमिति सदस्य अशोक बैद होगें।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…