
समाचार गढ़, 16 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने सरकार और भामाशाह के बीच चल रहे गतिरोध को शीघ्र हल करने की मांग की, ताकि आमजन के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द शुरू हो सके। धरनास्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से डटे नागरिकों ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होता, वे धरना स्थल पर जमे रहेंगे। धरने को क्षेत्र के नागरिकों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। धरने में हरि प्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, आशीष जाड़ीवाल, सोहनलाल ओझा, के.के. जांगिड़, प्रेम कुमार सिखवाल, बाबूलाल रेगर, अयूब तवर, प्रकाश गांधी, सरवर मिस्त्री, शूरवीर मोदी, मदन सोनी, मदन मेघवाल, श्रीमती सोनिया तोलियासर, कमल मेघवाल बापेउ, उमेद मुगल, शरीफ सिलावट, आमिर खान, श्री राम भादू, पवन कुमार शर्मा धर्मास, अकबर लूहार सहित ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति के सभी सदस्य सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए। धरनार्थियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में आ रही अड़चनों का समाधान नहीं हो जाता।