निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने देवदर्शन कर जनसम्पर्क किया शुरू
समाचार-गढ़। निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां की पुत्रवधु प्रीति शर्मा ने सोमवार 6 नवम्बर को कार्यालय उद्घाटन व नामांकन रैली से सबको चौंका दिया था। हाई स्कूल के सामने हुई सभा में बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे और इस सभा में पूर्व विधायक किशनाराम नाई भी पहुंचे थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा फिर से जॉईन की थी। निर्दलीय प्रत्याशी की सभा में पहुंचकर नाई ने सभी को चौंकाया। अब आज से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने देवदर्शन कर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। प्रीति शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध मंदिर पूनरासर हनुमानजी, पूनरासर अंजनी माता, लखासर भैंरूजी, बांयाजी शेरूणा व तोलियासर भैंरूजी के दर्शन किए। इस दौरान आशीष जाड़ीवाल, सोहनलाल ओझा, किशनसिंह राजपुरोहित, मनोज दर्जी, कृष्ण जांगीड़, दिलीपसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ रहे। देव दर्शन के दौरान गांवों में सर्मथकों ने उनका स्वागत किया और शर्मा ने सभी से आर्शीवाद मांगा। आडसर बास स्थित सैनजी मंदिर में भी दर्शन किए एवं सेन समाज के प्रबुद्धजनों सहित मोहल्लेवासियों से सम्पर्क किया।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…