समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां के झंवर बस स्टैंड पर माजीसा नगर में रविवार को इन्द्रचन्द एंड संस प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठान के मुकेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में भिखमचन्द माली ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। ओमप्रकाश माली ने बताया कि यहां कृषि कार्यों में उपयोग लेने वाले यंत्रों का विक्रय होंगा। इसके अलावा बिजली फिटिंग, पानी फिटिंग, आटा चक्की सहित हार्डवेयर के उपकरण मिलेंगे। इस दौरान हेमराज माली, डॉ.मदन सैनी, श्रीभगवान सैनी,ताराचन्द सैनी मौजूद रहें।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 24 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि नवमी 07:55 PM 🔅 नक्षत्र हस्त 12:17 PM 🔅…