चौरडिया की प्रेरणा से समाजसेवियों ने गौशाला को भेंट की खल व मोठ चुरी
समाचार गढ़, 26 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। गर्मी के इस दौर में जब पशुओं की देखभाल और चारे की आवश्यकता बढ़ जाती है तब श्री डूंगरगढ़ के समाजसेवियों व दानदाताओं ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए गौ सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है। क्षेत्र के गौ भक्तों ने सामूहिक रूप से सांवरा सेठ गौ सेवा समिति को 40 बेग खल, 40 बेग मोठ चुरी भेंट की है। सांवरा सेठ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सोनी ने बताया कि यह सेवा कार्य समाजसेवी गोभक्त तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से संपन्न हुआ है। इस पुण्य कार्य में बाबूलाल प्रदीप कुमार मालू, शुभकरण सुमेरमल पुगलिया, मानक चंद्र पीयूष कुमार पुगलिया, शुभकरण कमल कुमार नौलखा, हुलासमल मानक चंद पुगलिया, ठाकर मल राजेंद्र कुमार बोथरा, किस्तूर चंद शांतिलाल पुगलिया, उत्तमचंद सुमित कुमार सेठिया, जसकरण रमेश कुमार लूणिया, हरखचंद लालचंद डाकलिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। गौशाला समिति के मंत्री शिवकुमार नाई ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज में गौ भक्त, सेवा भावना और जागरूकता का प्रतीक बताया। समिति का मानना है कि ऐसे प्रयास को सेवा करुणा और सह अस्तित्व के मूल्य से जोड़ने का कार्य करते हैं।










