तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्रीडूंगरगढ़ की मानव सेवा की प्रेरक पहल
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा वर्ष 2025 में मानव सेवा को समर्पित “Collect & Donate Drive” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में उपयोग योग्य वस्तुओं को एकत्रित कर उन्हें जरूरतमंद परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुँचाना है। नवंबर 2025 तक चलने वाली इस संग्रह प्रक्रिया के लिए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में मौजूद उपयोग योग्य कपड़े, ऊनी वस्त्र, खिलौने, जूते-चप्पल, कंबल, शॉल, रजाई, मोजे, गलीचा तथा पैक्ड फूड आइटम आदि वस्तुएँ प्रदान करें। संग्रह स्थल अशोक जी झाबक का घर, लालजी रेस्टोरेंट के पास, रानी बाजार, श्रीडूंगरगढ़ निर्धारित किया गया है। अभियान का संदेश “देने से बड़ी कोई खुशी नहीं!” इसके मूल विचार को दर्शाता है कि छोटा से छोटा योगदान भी किसी जरूरतमंद के जीवन में बड़ी मुस्कान बन सकता है। परिषद की टीम सभी संकलित वस्तुओं को छांटकर, पैककर व्यवस्थित रूप से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएगी। वस्तुएँ पूर्णतया उपयोग योग्य हों, यह विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9636288181, 9748881003 और 8094187907 पर संपर्क किया जा सकता है। संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगे बढ़कर इस पुण्य कार्य में भाग लें और इस सर्दी किसी जरूरतमंद के जीवन में गरमाहट और खुशियाँ पहुंचाने का माध्यम बनें।










