समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री पूनरासर बालाजी धाम पर लगने वाले दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन यहां पूनरासर धाम पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा । पूरे दिन भर पूनरासर धाम हनुमान चालीसा की चौपाइयों से गूंजता रहा । यहां पहुंचने वाले हर भक्त की जुबान से जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के साथ जयकारों से पूनरासर धाम को गुंजायमान बना दिया । सेरूणा गांव से लेकर पूनरासर धाम तक हर तरफ हाथ में लाल ध्वजा लिऐ जयकारे लगाते हुए बाबा के भक्त नजर आ रहे थे। संयोग से आज हनुमान जन्मोत्सव के साथ-साथ चैत्र शुक्ल पक्ष की बड़ी पूर्णिमा होने तथा शनिवार का दिन होने के कारण यहां सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा । बाबा के भक्तों ने कतार बद्ध होकर ज्योत का दर्शन लाभ लिया । बाबा के दरबार में पहुंचे भक्तों ने नारियल, चूरमा, लड्डू, पेड़ा का भोग लगाकर बाबा बजरंगबली से सुख समृद्धि की कामना की तथा बाबा से मनौती मांगी ।
निजधाम पर लगा भक्तों का तांता- बालाजी महाराज के निज खेजड़ी धाम पर शनिवार को पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा । भक्तों ने खेजड़ी धाम पर नारियल तथा मोली का धागा बांधकर मनोकामनाएं पूर्ण करने की मनोकामना की ।
अखंड ज्योत का भक्तों ने लिया दर्शन लाभ- दो दिवसीय मेले के अवसर पर मंदिर में चल रही अखंड ज्योत के भक्तों ने दर्शन करके दर्शन लाभ लिया । मंदिर पुजारी विजय राज बोथरा द्वारा बाबा की अखंड ज्योत की गई । श्री पूनरासर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महावीर बोथरा ने बताया कि भक्तों के लिए मंदिर की ओर से प्रसाद बनाने के लिए आटा शक्कर और घी भक्तों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया ।
सुंदरकांड के पाठ में मस्त मगन नजर आए भक्त- हनुमान जन्मोत्सव के दिन दो दिवसीय मेले के दौरान यहां बाबा के भक्त सुंदरकांड के पाठ में मस्त मगन नजर आए। सुंदरकांड मंडली द्वारा यहां लगातार सुंदरकांड के पाठ किए गए । साथ ही भक्तों ने हनुमान चालीसा तथा रामायण की चौपाइयों से बाबा बजरंगबली को खूब रिझाया ।
चाक-चौबंद रही पुलिस – दो दिवसीय मेले के दौरान व्यवस्था बनाने तथा यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरा अलर्ट मोड पर नजर आया । पुलिस प्रशासन के साथ-साथ तीसरी आंख के तौर पर सीसीटीवी कैमरों से बारीकी से नजर रखते हुए पुलिस काफी सतर्क नजर आई ताकि कोई समाज कंटक गड़बड़ी ना करें तथा भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । सेरूणा थाना अधिकारी सहित पुलिस के जवान व्यवस्था बनाने के लिए मुस्तैदी के साथ जुटे रहे ।
अंजनी माता मंदिर में भी रही भक्तों की भीड़- पूनरासर से निकलते ही सेरूणा सड़क मार्ग पर बने अंजनी माता मंदिर में भी पूरे दिन भक्तों का सैलाब नजर आया । भक्तों ने अंजनी माता मंदिर में माथा टेक कर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया ।