समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास के तत्वावधान में “जलसेवा” प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। जलसेवा के व्यवस्थापक अध्यक्ष हीरालाल पुगलिया ने बताया कि सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए कस्बे में अभी कुछ प्रमुख मार्ग हाईस्कूल रोड, मातु श्री, सरकारी चिकित्सालय के पास माताजी मंदिर, घास मंडी,कालू रोड, भादानी रोड (राजू माली), टी एस एस के पास (गोरू माली) पर जल सेवा शरू की गई है। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढेगा वैसे-वैसे सेवाओं में विस्तार किया जाता रहेगा। फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा गणगौर उत्सव में जलसेवा की व्यवस्था की गई है। पवन उपाध्याय, गोरू माली, प्रवीण पुगलिया, पवन व्यास, मोहन नाई, राजू माली आदि कार्यकर्ता इस सेवामूलक कार्य मे सहयोगी है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…