
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। आयुर्वेद विभाग बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला निःशुल्क दस दिवसीय क्षारसूत्र आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर इस बार 17 से 26 दिसंबर तक कालू (लूणकरणसर) में आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन माहेश्वरी धर्मशाला, कालका माता मंदिर के पास, कालू में किया जाएगा। शिविर प्रभारी डॉ. मगननाथ ने बताया कि यह शिविर आयुर्वेद विभाग बीकानेर, राजस्थान, जीवणराम दीपचंद डुढाणी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं स्व. मूलचंद जी, हजारीमल जी झंवर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अर्श (मस्सा), भगंदर, परिकर्तिका, गुदभ्रंश जैसे गुद रोगों का उपचार क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा विधि द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गठिया, जोड़ों का दर्द, बाल रोग, पाचन विकार, कब्ज, स्त्री रोग, कटिशूल, मानसिक रोग एवं चर्मरोग जैसे अन्य रोगों का भी उपचार विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। शिविर सह प्रभारी डॉ. भँवरलाल ज्याणी ने बताया कि गुद रोगों से संबंधित मरीजों का पंजीकरण और भर्ती प्रक्रिया 17 से 19 दिसंबर तक प्रातः 9 बजे से की जाएगी। शिविर में मरीजों के उपचार, रहने और भोजन की सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी यह शिविर आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से रोगियों को राहत प्रदान करने का उत्कृष्ट अवसर है। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों के रोगी इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।