समाचार गढ़, बीकानेर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 44 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 5 मई तक सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यालय जिला रसद अधिकारी से 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र भर कर 6 मई को सांय 5 बजे तक जमा कराये जा सकेंगे।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि 44 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों में लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ की 10-10, नोखा की 5. पूगल और खाजूवाला की 4-4, छत्तरगढ़ की 1, कोलायत की 7 एवं बज्जू की 3 उचित मूल्य दुकानों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विस्तृत जानकारी जिला रसद अधिकारी कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…