
जयपुर: दिग्गज नेताओं ने बीती रात जयपुर में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. जैसलमेर नगरपरिषद सभापति व मोहनगढ़ प्रधान बीजेपी के हुए. कांग्रेसी नेताओं को सीपी जोशी ने बीजेपी ज्वाइन करवाई.
नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, मोहनगढ़ प्रधान कृष्णा मुकेश चौधरी, पूर्व छात्र नेता प्रभा चौधरी, पूर्व प्रधान जैसलमेर समिति मूला राम चौधरी में भाजपा ज्वाइन की. सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हाथों बीजेपी का दुपट्टा अपने गले में डाला.
प्रधानमंत्री मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली. जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ नेताओं ने भाजपा ज्वॉइन की. कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी नेताओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवास पर मुलाकात की. CM ने सभी नये सदस्यों को चुनावों में जी जान से जुटने का आह्वान किया.