समाचार गढ़, 7 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर पुलिस अधीक्षक (SP) तेजस्विनी गौतम ने आज श्रीडूंगरगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने में आगंतुकों के लिए नवनिर्मित मंडपम का लोकार्पण किया और थाने परिसर में पौध रोपण भी किया।
इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत, ACJM हर्ष कुमार, SDM उमा मित्तल, सीओ निकेत कुमार और सीआई इंद्रकुमार भी उपस्थित है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया है और थाने परिसर के विकास की सराहना करते हुए नजर आ रहे है।कार्यक्रम फिलहाल जारी है। अधिक जानकारी और ताज़ा अपडेट के लिए बने रहें समाचार गढ़ के साथ।