शिविर में कस्बेवासियों को कानूनी सेवा दिवस पर एडवोकेट रणवीर सिंह खींची ने बताया कानून हर व्यक्ति के लिए बराबर है।
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार में योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के दिशा निर्देशन में आयोजित नियमित योग शिविर में एडवोकेट रणवीर सिंह खींची ने कानूनी सेवा दिवस पर प्रतिज्ञा दिलवाते हुए जानकारी दी। कानून हर व्यक्ति के लिए बराबर है अतः समाज में व्यवस्था बनाए रखने के लिए न्याय पालिका नियमों की पालना करें। ओर बताया यह दिन कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो 9 नवंबर 1995 को लागू हो गया था। योग शिविर में शामिल कस्बे के योग प्रेमियों को कानूनी सेवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। ओम कालवा ने योग के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया इस दौरान पटवारी हरिराम सारण, चेनाराम, मनोज गुसाईं, धनपत बरडिया, खीयाराम सोनी, देवराज गुरनानी, मुकेश कुमार सिरस्वा, मूलचंद पालीवाल, मुकेश डागा, बलराम बेनीवाल, छत्तर सिंह बोथरा, अंकिता जैन, संतोष देवी बिहानी, सुमित्रा देवी बिहानी, मंजू देवी चौधरी, विनीता मारू, अनीता पालीवाल, जानवी गुसाईं, तनिष्का पालीवाल, गुड़िया नेण सभी ने एडवोकेट रणवीर सिंह खींची का कानूनी सेवा दिवस की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।