लर्न एंड फन स्कूल के बच्चों का जूनागढ़ ऐतिहासिक भ्रमण
समाचार गढ़, 14 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
बाल दिवस के अवसर पर लर्न एंड फन स्कूल ने बच्चों के लिए विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। प्रिंसिपल विनीता सारस्वत के नेतृत्व में नन्हें विद्यार्थी बीकानेर स्थित ऐतिहासिक जूनागढ़ किले पहुंचे, जहां बच्चों को राजवंशों के इतिहास, किले की स्थापत्य कला और पुरातत्व से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ रोचक तरीके से समझाई गईं।
भ्रमण के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, ताकि वे पूरे उत्साह के साथ गतिविधियों में शामिल रह सकें। इस दौरान स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और सुविधा का पूरा ध्यान रखा।
प्रिंसिपल विनीता सारस्वत ने बताया कि ऐसे भ्रमण बच्चों को पाठ्यक्रम से बाहर सीखने और इतिहास व संस्कृति को करीब से समझने का अवसर देते हैं। स्कूल प्रशासन ने बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए कई अन्य रोचक गतिविधियों की भी योजना बनाई।
कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और दिन भर जूनागढ़ किले में बाल दिवस की खुशियों की गूंज सुनाई देती रही।













