समाचार गढ़, 15 जून, श्रीडूंगरगढ़। ग्रामीण क्षेत्र में शराब ठेको पर बिकने वाली शराब एमआरपी से अधिक रेट में बेचे जाने की शिकायत जिला कलेक्टर को की गई है। ठुकरियासर गांव में हुई रात्री चोपाल में एक युवा द्वारा जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी गई। युवक ने कलेक्टर को बताया गया कि गांव के शराब ठेके पर एमआरपी से अधिक रेट में शराब बेची जा रही है तथा छोटे बच्चों सहित अन्य ऐसे लोगों को शराब बेची जा रही है जो कि नियम के खिलाफ है तथा गांव में बिक रही अवैध शराब को लेकर भी जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से शिकायत की गई। बता दें की कस्बे में स्थित शराब ठेको में भी एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। लेकिन आबकारी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़ा करती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…