समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा कांचीपुरम से प्रारम्भ होकर पूरे भारत का भ्रमण करते हुए सोमवार रात्रि को यहां पहुंची। इस अवसर यात्रा में शामिल संत रामनारायण दास व फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शिवरतन ओझा, जिला महामंत्री कोजूराम सारस्वा, रथ यात्रा राजस्थान प्रभारी कपिल चोटिया, माधव शर्मा, रमेश जाजड़ा, राधेश्याम सुरवात का माला व ढ़ोल वादन के साथ स्वागत किया गया।
फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9.30 बजे हाई स्कूल रोड स्थित स्वर्णकार माताजी मंदिर से शोभायात्रा के रूप में निकलेगी। यह यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार, पुस्तकालय, स्टेशन रोड एवं विभिन्न मार्गों से होती हुई घुमचक्कर पहुंचेगी। इसके बाद रतनगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। स्वर्णकार माताजी मंदिर में सोमवार शाम को बैठक हुई, जिसमें अमृत भारत यात्रा को शोभायात्रा के रूप में भव्य बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा कर समीक्षा की गई। बैठक में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरंक्षक तोलाराम तवणियां ने बताया कि इस यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा, इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्रा संयोजक सुरेंद्र चुरा ने यात्रा की शोभायात्रा की रूपरेखा का जायजा लिया। राजपुरोहित समाज के नावरत्नसिंह तोलियासर, फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष रजत आशोपा, बाल्मीकि समाज के अनिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम पारीक, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, शुभकरण पारीक, घनश्याम बिहानी, दीपक हिंदू, अशोक तिवाड़ी, हेमदास स्वामी सहित बड़ी संख्या में सर्व सनातनी समाज के लोग मौजूद रहे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…