समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जोधपुर में संपन्न हुई विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक में नए सत्र के लिए दायित्वों की घोषणा की गई है। जिला प्रौढ़ प्रमुख भैराराम डूडी ने बताया कि नोखा जिले का जिला मंत्री महेश कुमार माली श्रीडूंगरगढ़ को व सह जिला मंत्री जयकरण दान देशनोक को बनाया गया। महावीर सिंह राजपुरोहित नोखा को प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख, जगदीश स्वामी श्रीडूंगरगढ़ को जिला उपाध्यक्ष, भंवर लाल दुगड श्रीडूंगरगढ़ को जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, कैलाश सेवग नोखा को जिला धर्म प्रसार प्रमुख बनाया गया। बैठक में गत सत्र में संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए नवीन सत्र के लिए कार्यक्रमों की योजना रचना भी की गई।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…