समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी, कस्बे की हर सामाजिक गतिविधियों में अग्रणीय सेवादर, भाजपा के शहर महामंत्री महेश राजोतिया को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने श्रीडूंगरगढ़ के तहसील अध्यक्ष पर नियुक्ति दी हैं । महासभा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़ ने बताया कि राजोतिया के सेवाकार्यो को देखते हुए महासभा ने उन्हें तहसील अध्यक्ष बनाया है। समाजहित में कार्य करके महासभा की रीति-नीति को आगे बढ़ाएंगे। आज बीकानेर में प्रदेश सभा की त्रैमासिक बैठक जिला- तहसील सभा का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया हैं। बैठक में महासभा के देश-प्रदेश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। स्थानीय ब्राह्मण जांगीड़ समाज के लोगों ने राजोतिया की नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दी। पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद भरत सुथार, परमेश्वर सुथार ने राजोतिया को बधाई दी।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…