बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : पुलिस लाइन के 15 निरीक्षक फील्ड में भेजे गए
श्रीडूंगरगढ़। जिले में पुलिस विभाग में शनिवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस निरीक्षकों के तबादले आदेश जारी करते हुए पुलिस लाइन में तैनात 15 निरीक्षकों को विभिन्न थानों व विशेष यूनिट्स में नई तैनाती दी है। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था मजबूत करने और फील्ड में कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। कई निरीक्षकों को लंबे समय बाद दोबारा फील्ड ड्यूटी का जिम्मा सौंपा गया है। जैसे ही एसपी कार्यालय से तबादला सूची जारी हुई, पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई। जिन निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।










