समाचार गढ़, 6 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। डिग्गी में डूबने से हुई विवाहिता की मौत, गांव पूनरासर निवासी अमरनाथ पुत्र माननाथ जाती सिद्ध ने सेरुना थाने में सुचना की उसकी पत्नी 34 वर्षीय सुमित्रा गायों को पानी पिलाने के लिए गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने कारण व डिग्गी में गिर गई जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका के पति की सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज की है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…