समाचार गढ़, 30 मई 2025। सेरूणा थाना क्षेत्र के समंदसर गांव में एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब विवाह समारोह के दौरान अपने ही भांजे को दौड़ा रहे मामा और उसके बेटों को रोकना एक पड़ोसी को भारी पड़ गया। इस बीचबचाव से नाराज मामा पक्ष ने पड़ोसी के घर की बाड़ में आग लगा दी और धमकी तक दे डाली। पीड़ित समंदसर निवासी 31 वर्षीय राजूराम पुत्र पोकरराम जाट ने सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। राजूराम ने बताया कि 26 मई को गांव में विवाह समारोह के दौरान मदनलाल पुत्र रूघाराम जाट व उसके बेटे ओमप्रकाश, राकेश और मुन्नीराम अपने भांजे पवन को पीटने के लिए उसके पीछे दौड़ रहे थे। तब राजूराम ने बीचबचाव कर पवन को पिटाई से बचा लिया। राजूराम के अनुसार, इस बात से नाराज होकर मदनलाल का परिवार उससे रंजिश रखने लगा। इसके बाद 29 मई को दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच आरोपियों ने पटाखे के जरिए उसके बाड़े की बाड़ में आग लगा दी। इस आग से उसकी बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई और वहां रखे 10 पाइप भी जल गए। राजूराम ने यह भी बताया कि जब वह “ओलमा” देने गया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और जलाने की धमकी दी। सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंपा गया है।










