समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 23 अक्टूबर 2025।
महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंत्री सुशील सेरडिया ने 3.34 करोड़ की आय-व्यय रिपोर्ट व भवन निर्माण कार्य की प्रगति प्रस्तुत की। बैठक में शिक्षा, समाजहितकारी मुद्दों व नशा जैसी कुप्रथाओं पर चिंता जताई गई। समिति ने 11-11 हजार रुपए न्यूनतम राशि से अधिकाधिक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य तय किया।
एडवोकेट आर्य ने कहा कि नशावृत्ति और कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी हैं, इन पर जागरूकता जरूरी है। बैठक में भंवरलाल सारण सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने आभार व्यक्त किया।











