समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूँगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने शनिवार को उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत से मुलाकात कर क्षेत्र में रीको की स्थापना कर भूमि आवंटन करवाने की माँग की। विधायक महिया ने कृषि में अग्रणी श्रीडूंगरगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से संबंधित आँकड़े सौंपे। विधायक महिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र मूँगफली, चना व सरसों के उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी स्थान रखता हैं और यहाँ पर 40 हजार के लगभग कृषि कुँए है। इस क्षेत्र में तेल मील, सोरटैक्स प्लांट, दलहन, मूँगफली दाना मीलें, मोटर, पाईप, फव्वारा, ब्लॉक की मीलें लगने से क्षेत्र का विकास होगा व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विधायक ने कहा कि रीको क्षेत्र नहीं होने से व्यापारी मीलें स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा मंत्री के समक्ष तथ्यात्मक आँकड़े देकर रीको की स्थापना कर भूमि आवंटन करवाने की माँग की। जिस पर उद्योग मंत्री ने श्रीडूँगरगढ़ में रीको की स्थापना करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को रीको स्थापना को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
ओवरब्रिज को लेकर सीएमओ में मुलाक़ात:- वहीं, श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज को लेकर अनिश्चितकालीन धरने व अनशन पर बैठे आमजन की माँग पर मुहर लगाने की बात को लेकर विधायक महिया ने सीएमओ में मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम से मुलाक़ात की। विधायक ने कहा कि यह बहुत ही ज्वलंत समस्या है, जिसका समाधान केवल ओवरब्रिज का निर्माण से ही संभव है। विधायक ने कहा कि रेलवे फाटक के अधिकांशतः बंद रहने से आपातकालीन परिस्थितियों में समस्याएँ आती हैं। जिस पर ओएसडी ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान पूर्व ज़िला प्रमुख मेघाराम महिया, क्रय-विक्रय श्रीडूंगरगढ़ चेयरमैन तुलसीराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ अनाज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, पूर्व सरपंच भंवर बाना, लक्ष्मण खिलेरी व रतनसिंह राठौड़, मोहन भादू, चांदराम जाट, दुर्गाराम महिया, मूलाराम सहू, गोपाल जाखड़ व हनुमान महिया मौजूद रहे।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…