समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बच्चों के भूलने की समस्या के समाधान के लिए कल बुधवार को कस्बे की भारती निकेतन सी. सै. स्कूल में begless India मेमोरी साइंस मैथड्स का स्टूडेंट्स सेमिनार आयोजित होगा। इस सेमिनार में मेमोरी किंग नवीन अग्रवाल स्टूडेंट्स को पढ़ाई करते समय किस प्रकार याद रखा जाए, किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई को किस प्रकार याद रख सकते है, इससे संबंधित सेमिनार में बताएंगे। सेमिनार स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में सुबह 8:30 बजे शुरू होगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…