समाचार गढ़, 9 जून, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। शपथ समारोह में 7 देशों के विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की शपथ के साथ केबीनेट मंत्री व राज्य केन्द्रीय मंत्री पदों की शपथ के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। कल शनिवार से ही जीते हुए सांसदों को फोन आने शुरू हो गए है। जिसके बाद वे दिल्ली पहुंच रहे है। राजस्थान से लगभग दो या तीन मंत्री बनाये जा सकते है। ऐसे में बीकानेर से चौथी बार सांसद बने अर्जुनराम मेघवाल को मोदी केबिनेट में जगह मिल सकती है। उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले वे केन्द्रीय कानून मंत्री रह चुके है। ऐसे में आज राजस्थान के बड़े नेताओं द्वारा दिल्ली पहुंचकर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को बधाईया देते हुए नजर आ रहे है। श्रीडूंगरगढ़ से राजस्थान सरकार के श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार व ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसांई ने दिल्ली में अर्जुनराम मेघवाल को बधाई देते हुए प्रशन्नता प्रकट की है। राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे और एनडीए की सरकार बनने के साक्षी बनेंगे। मंत्री पद की खबर के बाद जिले में चारों तरफ उत्साह व खुशी का माहौल नजर आ रहा है। इस दौरान पार्षद भरत सुथार, नवरत्न सिंह राजपुरोहित, सांसद निजी सचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि।
वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 5 जनवरी 2025 से
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बींझासर गांव स्थित वीर तेजाजी स्टेडियम में 9वीं ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन रविवार, 5 जनवरी 2025 से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता…