समाचार गढ़, 8 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। गत दिनों में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने जलदाय विभाग के मंत्री को क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या से अवगत करवाया था उसी को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षण अभियंता,अधिशाषी अभियंता के निर्देशन में नगरीय जल आपूर्ति की सर्वे टीम आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची जिसकी मीटिंग विधायक सारस्वत ने लेते हुए जेईएन बजरंग पडिहार और सर्वे टीम को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र की पानी सप्लाई की समस्या को चिन्हित करते हुए सप्लाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए इस दौरान सारस्वत ने शहरी जल जीवन प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने,पुराने पाईप लाईन का सर्वे करने व उनको पूर्ण रूप से बदलने,पुरानी क्षतिग्रस्त टंकी, हौद व पम्प हाउस इत्यादि का नवीनीकरण करने सहित सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र का सुव्यवस्थित सर्वे कर सुचारू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई,पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया,रामसिंह जागीरदार,ओम प्रकाश फुलभाटी,भवानी प्रकाश तावणीयां,रजनीकांत शर्मा,अर्जुनराम आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…