समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में सरकारी समितियों के व्यवस्थापकों का स्थायीकरण करने की मांग उठाई। विधायक महिया ने प्रश्नकाल के दौरान अपने सूचीबद्ध प्रश्न के माध्यम से सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के स्थायीकरण हेतु जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करने की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधायक महिया के सूचीबद्ध सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि वर्ष 2015 के बाद विभिन्न केंद्रीय सहकारी बैंकों से प्राप्त जवाब के अनुसार कई बैंकों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है। किंतु पिछले 2 वर्ष में स्क्रीनिंग की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर विधायक महिया ने बीकानेर जिले में सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के स्थायीकरण के लिए सरकार द्वारा वर्तमान में कोई कार्रवाई प्रक्रियाधीन होने की जानकारी मांगी। विधायक महिया के पूरक प्रश्न के जवाब में सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि व्यवस्थापकों के स्थायीकरण को लेकर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करके स्थायीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…