विधायक सारस्वत पहुंचे रेलवे स्टेशन, अयोध्या यात्रियों का किया स्वागत, रास्ते में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी किया स्वागत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ सहित कई गांवो से भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या दर्शनार्थ गए श्रद्धालुओं का वापसी में रास्ते में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यात्रियों का स्वागत किया तो वहीं श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी अयोध्या जाकर आने वाले यात्रियों का स्वागत किया। जैसे ही ट्रेन श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जय श्री राम के नारों से रेलवे स्टेशन को गुंजायमान कर दिया। विधायक ताराचंद सारस्वत के साथ महेश राजोतिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, जगदीश गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर भगवान श्री राम के अयोध्या जाकर आने वाले सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया । इस ट्रेन में श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से 116 यात्री अयोध्या जाकर आए हैं।