समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीडूंगरगढ़ शहर में सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे। जिसके लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई अभियान चलाने एवं मुख्य मंदिरों को सजाने, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिए है।
विधायक ताराचंद सारस्वत के दिशा निर्देशन पर शहर में
लगभग 30 से अधिक मंदिरो में साफ सफाई अभियान एवं सजावट, डेकोरेशन, भगवा पताका के साथ सजाया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ शहर के मुख्य बाजार, मुख्य गलियों एवं चौराहों, घुमचक्ककर, गौरव पथ रोड़, हाई स्कूल रोड़, घास मंडी रोड, रानी बाजार, झंवर स्टैंड से लेकर नेशनल हाईवे पर सेसोमू स्कूल तक श्रीडूंगरगढ़ शहर को जगमगाने का कार्य प्रगति पर है।
शहर के मुख्य स्थानों पर 22 जनवरी तक भजन कीर्तन के साथ माईक सेट भी लगवाए गए है। 22 जनवरी को मुख्य स्थानों पर महाप्रसाद का वितरण होगा। श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोध्या से सीधा लाइव प्रसारण होगा। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी लाइव जुड़ेंगे । श्रीडूंगरगढ़ को अयोध्या नगरी की तर्ज पर भव्य रूप देने का कार्य किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण में भी मंदिरों में साज सज्जा व गांवों में लाईट की व्यवस्था के लिए विधायक ने BDO सहित प्रशासन को दिशा निर्देश दिए है।