किसानों के लिए राहत की अपील, विधायक ताराचंद सारस्वत बोले, “72 घंटे में बीमा क्लेम अवश्य दर्ज करवाएं”
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि हाल ही में हुई बेमौसम बरसात से यदि उनकी फसलें खराब हुई हैं, तो वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपना बीमा क्लेम 72 घंटे के भीतर अवश्य दर्ज करवाएं।
विधायक सारस्वत ने बताया कि बरसात के चलते कई किसानों की कटी हुई फसलें खेतों में सूखने के दौरान भीगकर खराब हो गई हैं। ऐसे प्रभावित किसान अपनी सूचना किसी भी माध्यम से दे सकते हैं —
📞 हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल करें,
💻 कृषि रक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन सूचना दर्ज करें,
📱 PMFBY क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का उपयोग करें या
🤖 चैटबोट नंबर 7065514447 पर संदेश भेजें।
उन्होंने कहा कि यह योजना खरीफ 2025 में बाजरा, मूंग, मूंगफली, ज्वार, तिल, ग्वार, चवला और कपास जैसी फसलों पर लागू है।
विधायक ने बताया कि यदि किसान के पास बीमा क्लेम से संबंधित सभी दस्तावेज तत्काल उपलब्ध नहीं हैं, तो वह परिशिष्ट-5 प्रपत्र भरकर सात दिनों के भीतर कृषि पर्यवेक्षक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को जमा करवा सकता है। परंतु, पहली सूचना 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है।
विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की हर समस्या को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के हित में त्वरित दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोई भी किसान मुआवजे से वंचित न रह जाए।










