समाचार गढ़ 4 नवम्बर 2025 । श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने 650 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन योजना शीघ्र शुरू करवाने, उप जिला चिकित्सालय में ट्रॉमा सेंटर निर्माण, शिक्षा-चिकित्सा से जुड़े मुद्दों के समाधान और रतनगढ़-बीकानेर हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग रखी।
सारस्वत ने मूंगफली खरीद में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कहा कि टोकन से वंचित किसानों की तुलाई सुनिश्चित की जाए और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने सुझाव दिया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मूंगफली तुलाई में बिजली बिल को अनिवार्य किया जाए।











