समाचारगढ़ 26 सितम्बर 2024 जयपुर । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसानों को आ रही बिजली समस्या को लेकर आज विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधुत भवन में बिजली विभाग के प्रसारण के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एमडी तकनीकी सहित विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को आ रही कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए निर्देशित किया और साथ ही जाखासर GSS एवं राजपुरा GSS का जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा जिससे क्षेत्र के किसानों को बिजली समस्या से निजात मिल सके। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने एवं जाखासर GSS एवं राजपुरा GSS को जल्द पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात रहे पिछले दो दिनों से क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत के सामने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसानों ने फसल पकाई के समय बिजली ट्रिपिंग और वोल्टेज की कमी की समस्याएं रखी थी उन्हीं बिजली समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत आज जयपुर पहुंचे।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…