समाचार गढ़, 25 मई, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय मॉडर्न राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सत्र 2023 – 24 का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। शाला प्रधान मनीष शर्मा ने बताया कि शाला की छात्रा शारदा गोदारा ने कला संकाय में 95.20% तथा वाणिज्य संकाय में सांवरमल पूनिया ने 94.40% तथा विज्ञान वर्ग में पूजा गोदारा ने 91.20 प्रतिशत प्राप्त करके शाला का नाम रोशन किया और उत्कृष्ट परिणाम दिया शाला द्वारा श्रेष्ठ परिणाम देने वाले बच्चों का साफा, माला व प्रतीक चिन्ह देकर शहर में डीजे के साथ स्वागत जुलूस निकालकर बच्चों का हौसला बढ़ाया शाला प्रधान मनीष शर्मा और भीष्म शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
श्रीडूंगरगढ़ में सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी का सरेराह किडनैप, पुलिस जांच में जुटी
समाचार गढ़, 22 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार शाम सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी के सरेराह किडनैप होने से हड़कंप मच गया। बाजार से मां पुष्पा के…