समाचार गढ़, 28 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। केंद्र सरकार द्वारा मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹480 प्रति क्विंटल बढ़ाकर ₹7263 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित देशभर के मूंगफली उत्पादक किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है, ऐसे में यह मूल्यवृद्धि यहां के हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। यह निर्णय न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि कृषि को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुरूप सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा निरंतर किसानों के हित में लिए जा रहे फैसले ‘किसान कल्याण’ की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।











