समाचार गढ़, 10 जून, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार की तीसरी पारी शुरू हो गई है। आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। बीकानेर सांसद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर कानून मंत्री बनाया गया है। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में प्रसन्नता का माहौल है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर कानून मंत्री बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है वहीं जिले सहित क्षेत्र के नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। जिलाध्यक्ष राइन ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास होगा। दुनिया में भारत का नाम रोशन होगा।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…