समाचार-गढ़, जयपुर। राजस्थान में एक पखवाड़े से बारिश के इंतजार कर लोगों के लिए राहत की खबर है। मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा और बारिश का दौर शुरु होगा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है। इसके असर से अगले 12 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है। विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 19 और 20 अगस्त को 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का ताजा अपडेट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और अवस्थित है तथा उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से 19 अगस्त से राज्य के कुछ भागों में हल्की- मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में 21-22 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में दिनांक 19-21 अगस्त को छुटपुट स्थानों में हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है।
19 और 20 अगस्त को इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत प्रदेश के छह से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध अब छलकने की बजाय विपरित चाल से चल रहा है। बीते तीन दिन में बांध के जलस्तर में तीन सेमी तक गिरावट हो चुकी है।