समाचार गढ़, 1 मई, नई दिल्ली। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर सामने आई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी था। गोल्डी बराड़ को अमेरिका में गोली मारने का दावा किया है। सूत्र के मुताबिक विरोधी डल्ला-लखबीर ने जिम्मेदारी ली। अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में 30 अप्रैल को गोलियां मारने का दावा किया गया। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार (30 अप्रैल) शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं। गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…