समाचार गढ़, 5 मई, श्रीडूंगरगढ़। मदर के.डी. उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान (मोमासर बास )
श्रीडूंगरगढ़ में समर कैंप का आयोजन 13 मई 2024 से किया जा रहा है। निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपे हुए हुनर एवं कला का पता चलता है। छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनके अंदर छुपी हुई अच्छी प्रतिभा बाहर आ सके। एम.डी. उदय सिंह ढूकिया ने बताया कि 13 मई से 15 मई तक विद्यालय में आयोजित समर कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 16 मई को पुरस्कार वितरण एवं विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
समर कैंप के प्रभारी बी.आर. पांडिया और सुभाष सिद्ध बाना ने प्रतियोगिताओं को अलग-अलग भागों में विभाजित करके कक्षा 3 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाला विद्यार्थी किसी भी विद्यालय का हो सकता है। समर कैंप के आवेदन फॉर्म 6 मई से निम्नलिखित स्थानों से प्राप्त कर सकते हैं।
- मदर के डी स्कूल 8875846769,
- शिशु भारती स्कूल 9785656766,
- जे.पी. इन्टरप्राइजेज 6376992986,
4.बुडानिया क्लीनिक 9460075778, - जॉब्स कोचिंग सेंटर 9509915554,
- आशीष होटल 8824773552,
- बीकानेर ड्रेस हाऊस 8233901148
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बारकोड एवं लिंक को स्कैन करें।