समाचार गढ़, 10 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में अंजू पारख 9की तपस्या लेकर उपस्थित हुई। पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख द्वारा 9 की तपस्या किये जाने पर आयोजित तप अनुमोदना कार्यक्रम में साध्वी कुंथुश्री ने फरमाया कि तप से शरीर की शुद्धि होती है और तेजस्विता बढ़ती है। तप के प्रभाव से शरीर में ऐसे शारीरिक, मानसिक और रासायनिक परिवर्तन होते हैं जिससे शरीर बीमारियों से मुक्त हो जाता है। अंजू पारख ने 9 की तपस्या की है तो इनका शरीर तो अवश्य पतला हुआ है परन्तु इनका ललाट चमक रहा है। क्योंकि तप से ओरा ऊर्जस्विल होता है। तप करना बड़ा कठिन है परन्तु मनोबल रखना चाहिए कि तप करना है।
उर्मिला गिया टीम के द्वारा मंगलाचरण से शुरू इस तप अनुमोदना कार्यक्रम में साध्वी संपत प्रभा, साध्वी जीतयशा, साध्वी सम्यक्त्व यशा, साध्वी ललिताश्री, साध्वी चन्द्र यशा, साध्वी सरसप्रभा और साहित्यकार श्याम महर्षि, श्री ओसवाल पंचायत की तरफ से राजू हिरावत, सभा से अम्बिका डागा, सुमित बरड़िया, महिला मंडल से मधु झाबक, कांग्रेस सेवादल प्रमुख विमल भाटी, ओमप्रकाश गुरावा, विक्रम मालू, भंवरलाल दुगड़, मोनिका बैद ने वक्तव्य और गीतों से भावों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन पवन सेठिया द्वारा किया गया।
इससे पहले पूर्व रात्रि सोमवार को अंजू पारख के निज निवास पर धर्म जागरणा रखी गई जिसमें कस्बे के प्रसिद्ध संगायकों ने भजनों की स्वर लहरियों से तप अनुमोदन किया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…