समाचार-गढ़, 5 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में पिछले लंबे समय से पट्टों के लिए कस्बे वासी चक्कर काट रहे थे लेकिन आज पालिका में चेयरमैन मानमल शर्मा ने जब बड़ी संख्या में पट्टे बांटे तो हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर नज़र आ रही थी। अध्यक्ष मनमल शर्मा के साथ पार्षद विनोद गिरी गोसाई, गोपाल छापोला, रजत आसोपा, विक्रम सिंह शेखावत, लोकेश गौड़, श्याम सुंदर पुरोहित, सत्यनारायण नाई, वेद प्रकाश, कन्हैयालाल गुरावा व नंदू नाई भी साथ मौजूद रहे। इन्होंने कृषि भूमि के 203 व आवासीय के 839 पट्टे जारी किए यानी कुल 1042 पट्टे जारी किए तो सब पट्टेधारी पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। इस अवसर पर वार्ड 15 व 16 के नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा का माला पहनाकर सम्मान भी किया। शर्मा ने कहा कि लगातार काम चालू है और पट्टे जारी किए जा रहे है कस्बे से आई हुई सभी फाइलों की जांच के बाद सभी को पट्टे जारी किए जाएंगे।