समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता ” मेरा हुनर, मेरी पहचान ” आगामी 15 जुलाई से 23 जुलाई तक राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का राज्य प्रभारी कस्बे के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम कालवा व सह प्रभारी के रूप में योग समिति के प्रदेश सलाहकार योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को मनोनित किया गया। आईबी रिकार्ड बुक के संयोजक लुधियाना ( पंजाब ) के संजय सर ने यह जिम्मेदारी सौंपी। राज्य प्रभारी ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया इस आईबी रिकार्ड बुक प्रतियोगिता ” मेरा हुनर, मेरी पहचान ” में देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करना व उनका नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करवाना इस प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग, म्यूजिक, एक्टिंग, स्पोर्ट्स, पेंटिग, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेरियस आर्ट के क्षेत्र में हैरत अंगेज प्रस्तुति देने वाले प्रतिभाओं को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर नाम दर्ज के साथ प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेसन आठ जुलाई से तेरह जुलाई 2023 तक होगा। रजिस्ट्रेसन फॉर्म भरने के साथ रजिस्ट्रेसन शुल्क व सर्टिफिकेट चार्ज जमा कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज एक फोटो और आधार कार्ड फोटो कॉपी तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में योग शिक्षक नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व राकेश पडिहार सामाजिक कार्यकर्ता मूलचंद पालीवाल से संपर्क कर आवेदन करें।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…