समाचार गढ़, 28 सितम्बर, बीकानेर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने काफिले के साथ बीकानेर पहुंचे गए हैं। बेनीवाल यहां म्यूजियम सर्किल पहुंचकर जवान रामस्वरुप कस्वां को शहीद का दर्जा देने व सैनिक बोर्ड के अधिकारी को निलंबित करने की मांग का समर्थन करेंगे। बता दें कि हनुमान बेनीवाल के साथ बड़ी संख्या में गाडिय़ों का काफिला पहुंचा है। ऐसे में जगह-जगह जाम की स्थितियां देखने को मिली। बताया जा रहा है कि धरना स्थल पर अगर मांगों को नहीं माना गया तो शाम को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…