
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्र के गांव इंद्रपालसर सांखलान में नैनो यूरिया का ड्रोन के द्वारा स्प्रे किया गया। यात्रा के दौरान विधायक श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत की उपस्थिति में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का स्प्रे कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि नैनो यूरिया एक तरल उर्वरक है जिसमें यूरिया के नैनो कण होते है। साथ ही नैनो यूरिया 500 मिलीलीटर की मात्रा का छिड़काव यूरिया के 45 किलोग्राम के समान परिणाम देती है। जिससे आदान की लागत कम एवं भंडारण क्षमता अधिक होती है जो कि किसानों के लिए अत्यधिक लाभप्रद रहेगा। साथ ही तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ राजवीर ने कृषकों को अधिकाधिक नैनो यूरिया को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। ड्रोन प्रदर्शन के दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ केशव मेहरा, सहायक कृषि अधिकारी मुरारी शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बाना एवं किसान उपस्थित रहे।