समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति व योगा लवर्स के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र व्यापी अभियान का आगाज होने जा रहा है आगामी 27 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में योगा लवर्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित छ्ट्टे आई कॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में देश के मशहूर योगवीरों के समक्ष राष्ट्रीय योग क्रांति अभियान के पोस्टर का होगा विमोचन इस अभियान में योगगुरू ओम कालवा को राष्ट्रीय प्रभारी की मिली जिम्मेदारी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू सुनील सिंह व राजस्थान के क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव को अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया ओम कालवा ने जानकारी देते हुए कहा इस अभियान में देश के सभी योग संगठनों को एक छत्त के नीचे लाकर योग पद्धति को धरातल पर लागू करवाते हुए देश के डिग्री डिप्लोमा प्राप्त बेरोजगार योग शिक्षकों को रोजगार उपलब्ध करवाना। इस अभियान में देश के सभी राज्यों से योगी भाई बहनों को शामिल करते हुए महाआंदोलन की रूप रेखा भी तैयार की जायेगी।
योगगुरू सुनील सिंह
योगाचार्य रामावतार यादव