समाचार गढ़, 12 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज क्षेत्र के गांव सातलेरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति का अनूठा रंग देखने को मिला। प्राचार्या बबीता बिश्नोई के मार्गदर्शन और विद्यालय स्टाफ के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा ने पूरे गांव को राष्ट्रप्रेम की खुशबू से भर दिया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल बीकानेरी के अनुसार, प्राचार्या बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा गांव की मुख्य गलियों से गुजरते हुए आगे बढ़ी, जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। बच्चे हाथों में तिरंगे, बैनर, फ्लैक्स लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वन्दे मातरम’, ‘इन्कलाब जिंदाबाद’ और ‘जय जवान जय किसान’ के गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नुजल इस्लाम काजी ने हाल ही में भारतीय सेनाओं द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर में दिखाए गए अद्भुत शौर्य और पराक्रम की प्रेरणादायक जानकारी दी, जिससे वातावरण राष्ट्रवाद से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में अमरचंद, लल्लू राम, वंदना, सुमम, अनुराधा, पूजा और किशन गोपाल प्रजापत का विशेष सहयोग रहा।















