समाचार गढ़, 26 नवम्बर, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार सुबह बिग्गा पीएचसी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निजी स्कूल बस के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को बैक लेते समय सड़क किनारे बैठे 80 वर्षीय वृद्ध पुजारी, शोभदास स्वामी, को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत पहल करते हुए शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने निजी स्कूल बसों की लापरवाही और अनट्रेंड ड्राइवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की पुलिस एसआई धर्मपाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना निजी स्कूल बसों की लापरवाही और तेज गति का एक और उदाहरण है, जो हमारे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…