कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की तैयारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ में नया बैच 24 जुलाई से शुरू
समाचार गढ़, 18 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़। कृषि शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर का अग्रणी संस्थान, भारती कोचिंग एवं डिफेंस एकेडमी, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए 24 जुलाई से नया बैच शुरू कर रहा है। यह बैच विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। संस्थान का दावा है कि अनुभवी फैकल्टी, उच्चस्तरीय स्टडी मैटेरियल और रिजल्ट-ओरिएंटेड रणनीति के जरिए विद्यार्थियों को सफलता दिलाना उनका लक्ष्य है।
भर्ती विवरण के अनुसार, कृषि पर्यवेक्षक के लिए कुल 1100 पदों पर चयन होना है। परीक्षा का पैटर्न कुल 100 प्रश्नों और 300 अंकों का होगा, जिसमें 45 अंक सामान्य हिंदी, 75 अंक राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति और 180 अंक कृषि विषय पर आधारित होंगे। विशेष बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 लागू होगी।
संस्थान ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक के साथ-साथ JET, ICAR और CUET फाउंडेशन बैच (11वीं और 12वीं) के लिए भी एडमिशन ओपन है। यह बैच उन विद्यार्थियों के लिए है जो कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं। सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाले इन क्लासेस में नियमित टेस्ट सीरीज़, डाउट क्लास और परफॉर्मेंस एनालिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
भारती कोचिंग एवं डिफेंस एकेडमी, करणी नगर, कालू बास, श्रीडूंगरगढ़ में स्थित है और कोचिंग से संबंधित जानकारी के लिए 81045-31404 और 95496-19953 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
संस्थान का कहना है कि पिछले वर्षों में कृषि क्षेत्र की परीक्षाओं में उनके छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से आज यह संस्थान बीकानेर संभाग में अग्रणी नाम बन चुका है।











