समाचार गढ़ 15 अक्टूबर 2025 दीपों के त्यौहार दीवाली से पहले श्रीडूंगरगढ़ में खुशियों और नए आरंभ की रौनक जुड़ने जा रही है। सरदारशहर रोड पर जय भवानी आर्ट नामक फर्नीचर प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:15 बजे आयोजित होगा, जहां श्री पूनरासर बाबा की भव्य ज्योत भी प्रज्वलित की जाएगी। इस प्रतिष्ठान की शुरुआत से कस्बेवासियों को आधुनिक डिज़ाइन और शुद्ध लकड़ी से बने आकर्षक फर्नीचर एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुधाराम तिवाड़ी (नापासर) प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे। जय भवानी आर्ट में फोम व शिशम की लकड़ी से बने बेड, सोफा, टी टेबल, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, ऑफिस चेयर आदि फर्नीचर का खुदरा विक्रय एवं ऑर्डर पर निर्माण किया जाएगा। यह प्रतिष्ठान राजकुमार जोशी और रवि जोशी द्वारा संचालित किया जाएगा। जय भवानी मेडिकॉर्ज व जय भवानी बिल्डिंग मटेरियल्स इसके संबद्ध प्रतिष्ठान हैं।










